सेंट्रल लंदन के चैरिंग स्टेशन पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स रेलवे ट्रेक पर आ गया और अपने पास बम होने का दावा किया। उसकी बाद सुनकर लोग डर गए और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल पूरा स्टेशन खाली करवाकर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि जल्द स्टेशन को खोल दिया जाएगा। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार चैरिंग क्रॉस स्टेशन पर अपने पास बम होने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब हम जल्द से जल्द स्टेशन को फिर खोलने की कोशिश में लगे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features