लंबे समय डिपो में खड़ी इलेक्ट्रिक नगर बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चार ई-बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रायल के तौर पर मंगलवार से यह ई-बसें लखनऊ के दस रूटों पर तीन-तीन दिन के अंतराल पर चलेंगी। हालांकि, महीनेभर बाद इनमें आमजन सफर कर सकेंगे। सालभर तक साधारण बसों के किराए पर इनका संचालन किया जाएगा।
राजधानी में 100 और प्रदेश के 14 जिलों में 700 बसें जल्द आएंगीः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ट्रायल रन के बाद जल्द ही बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 100 बसें राजधानी लखनऊ में चलेंगी। प्रदेश के 14 जिलों में कुल 700 बसें चलाई जाएंगी। इनमें से 600 बसें भारत सरकार के फेम-2 योजना के तहत और 100 बसें प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएंगी। प्रत्येक बस की कीमत करीब 45 लाख रुपया है।
बढ़ते प्रदूषण के दौर में ये बसें पर्यावरण मित्र बनेंगीः बढ़ते प्रदूषण के दौर में इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण सुधार की दिशा में एक मददगार के रूप में नजर आएंगी। शहर की सड़कों पर इनके दौडऩे से वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी। इन बेआवाज वातानुकूलित बसों में यात्रियों का सफर आरामदेय और सुरक्षित होगा।
खूबियां
- एसी बसें
- आवाज रहित
- ध्वनि प्रदूषण मुक्त
- लो फ्लोर
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा
- पैनिक बटन
- एडजेसटेबिल सीटें
- तेज चार्जिंग, फायर उपकरण।
- डेस्टिनेशन बोर्ड।
- पहले ढाई घंटे में होती थी बस चार्ज।
- अब 45 मिनट में होगी चार्जिंग।
- 80 किमी. दूरी के स्थान पर अब 120 किमी. दूरी तय करेंगी ये नई ई-बसें।
इन मागों पर होगा ई-बसों का परीक्षण
- रूट नंबर-पीटी-ई-1 दुबग्गा से इंटीग्रल यूनिवॢसटी।
- -रूट नंबर-पीटी-ई-2 आंबेडकर यूनवर्सिटी से विराजखंड।
- -रूट नंबर-3-पीटी-ई-3 दुबग्गा से अवध बस स्टेशन।
- -रूट नंबर-4 -पीटी-ई-4 दुबग्गा से बीबीडी यूनवर्सिटी।
- -रूट नंबर-5 -पीटी-ई-5 दुबग्गा से विराजखंड वाया सीतापुर बाईपास।
- -रूट नंबर -पीटी -ई-6 मडिय़ांव से आलमबाग
- -रूट नंबर -पीटी -ई-7 दुबग्गा से एकेटीयू यूनवर्सिटी
- -रूट नंबर -पीटी -ई-8 विराजखंड से आलमबाग
- -रूट नंबर -पीटी -ई-9 दुबग्गा से आंबेडकर यूनिवर्सिटी
- -रूट नंबर -पीटी -ई-10 गुडंबा से एसजीपीजीआई।
शहर में पांच स्थानों पर चाॄजग प्वाइंट
- दुबग्गा 40
- पी-4 पाॄकग 30
- राजाजीपुरम 10
- विराजखंड गोमतीनगर 10
- रामराम बैंक चौराहा 10
14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें
- 100 लखनऊ
- 100 कानपुर
- 100 आगरा
- 50 प्रयागराज
- 50 वाराणसी
- 50 मेरठ
- 50 मथुरा-वृंदावन
- 50 गाजियाबाद
- 25 गोरखपुर
- 25 शाहजहांपुर
- 25 मुरादाबाद
- 25 बरेली
- 25 अलीगढ़
- 25 झांसी
विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने प्रदेश सरकार की मंशा और बसों की खूबियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी सालभर नई ई-बसें साधारण किराए पर संचालित होंगी। सचिव अनिल कुमार, मंडलायुक्त रंजन कुमार, संचालन निदेशक नगरीय परिवहन इंद्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, एमडी नगर बस पल्लव बोस समेत कई अन्य अधिकारियों ने सिटी बस से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा कीं।