एक्टर जितेन्द्र की फैमिली ज्योतिष में बहुत विश्वास करती है. साथ ही न्यूमैरोलॉजी में उनके बच्चों, एकता और तुषार का बहुत विश्वास है.

तुषार ने तो बाकायदा अपने नाम की स्पेलिंग भी बदल ली है. वे अपने नाम को अंग्रेजी में Tusshar लिखते हैं. ऐसा ही तुषार के बेटे लक्ष्य के साथ भी है. उसके नाम की स्पेलिंग है – Laksshay.


ये वहीं की तस्वीरें हैं और इनमें लक्ष्य के माथे पर काला टीका साफ नजर आ रहा है. यानी तुषार कपूर भी काले टीके को बच्चों को नजर से बचाने का अच्छा टोटका मानते हैं.

आपको बता दें कि लक्ष्य की बुआ एकता कपूर भी अपने भतीजे से बहुत प्यार करती हैं. आजकल वह अपनी बुआ को बू.. कहने लगा है तो एकता ने खुद जाहिर किया है कि उस पर उनका प्यार और उमड़ता है! Pics: Yogen Shah
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					