
बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट….
यहां आने पर उन्होंने अपनी कार हजरतगंज मल्टीलेवल के तीसरे तल पर पार्क की थी। वहां से नीचे आने के लिए वह लिफ्ट से नीचे आने लगीं और इसी बीच अचानक लाइट चली।
अखिलेश से मिलकर 20 मिनट में निकले शिवपाल
पावर बैकअप से भी लिफ्ट नहीं चली। लिफ्ट बंद होने से वे तीनों घबरा गईं और किसी तरह से 100 नंबर पर फोन किया। सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस को आधा घंटा उस लिफ्ट का पता करने में लग गया, जिसमें महिलाएं और बच्ची फंसी थीं।
हड़बड़ी में दूसरी लिफ्ट खोली जाने लगी। अंदर फंसी महिलाओं ने देर होने पर घबराहट में चीखना शुरू किया। शोर सुनकर पुलिस और अन्य लोग लिफ्ट तक पहुंच पाए।
फिर जेनरेटर से लिफ्ट चलाई गई। इतनी देर तक अंदर फंसी महिलाएं मारे डर के कांप रही थीं। इस बारे में एलडीए की जनसम्पर्क अधिकारी भावना सिंह का कहना है कि जानकारी के बाद लिफ्ट को खुलवाया गया और महिलाएं थोड़ी देर में ही सुरिक्षत बाहर निकल आईं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features