लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इससे कैंसर मरीज को आधुनिक इलाज मिल सकेगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संस्थान में उपकरणों की खरीद के लिए 129.06 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कैंसर संस्थान में प्रदेश भर से रोगी इलाज की खातिर आ रहे हैं। रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया कराना सरकार का दायित्व है। इसी क्रम में संस्थान को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि 129.06 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
संस्थानों को नई तकनीक से जोड़ा जा रहा
ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए उपकरण क्रय किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 11.46 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल व संस्थानों में रोगियों को आधुनिक इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उपकरण व नई तकनीक से संस्थानों को जोड़ा जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features