लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बैकुण्ठ धाम के पास मंगलवार शाम चेकिंग के दौरान कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखते ही कार ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर चेकिंग टीम ने पीछा कर पराग फैक्ट्री के पास से कार सवार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सत्तर लाख रुपये की रकम बरामद होने पर कार सवार युवकों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया।

सीओ हजरतगंज अभय मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम को पराग दूध फैक्ट्री के पास से यूपी 32 जीसी 0678 को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। कार सवार लोगों की पहचान बाराबंकी निवासी राम नरेशए अयोध्या निवासी इब्राहिम व अम्बेडकरनगर निवासी शत्रुघन त्रिपाठी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गये लोगों ने खुद के ऐपको इंफ्राटेक कम्पनी से जुड़े होने का दावा किया।
वहीं पुलिस चेकिंग से बच कर भागने के सवाल पर राम नरेश व उसके साथी जवाब नहीं दे सके। सीओ ने बताया कि कार में रखे बैग की तलाशी लेने पर सत्तर लाख रुपये बरामद हुये। जिस पर इनकम टैक्स विभाग को रुपये मिलने की जानकारी दी गई है। सीओ के मुताबिक बरामद हुई रकम के बारे में राम नरेश व उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features