लखनऊ में पति की दूसरी महिला से नजदीकी का विरोध करना नगराम के बहरौली की एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने तीन बार तलाक बोल कर पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नगराम के बहरौली निवासी नसीर अहमद ने करीब डेढ वर्ष पहले अपनी बेटी इसरत जहां की शादी जैतीखेड़ा के सुहावा निवासी मोहम्मद रईश के साथ की थी।

पीड़िता इसरत जहां का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही सुरालीजन दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। मायके से और दहेज लाने में असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित करते थे। इसी बीच उसे अपने पति की एक अन्य महिला के साथ नजदीकी का पता चला। इस बात का उसने विरोध किया तो पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर पुलिस पति मोहम्मद रईश, जेठ मोहम्मद अजीज, मोहम्मद हमीद, ससुर मोहम्म्द मजीद व सास और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features