फैजाबाद रोड पर गुरुवार देर रात कोहरे की धुंध के दौरान खराब हुए ट्रक की दूसरे ट्रक से टोचिंग की जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार तीसरा ट्रक उसमें घुस गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना से पूरे रूट पर भीषण जाम लग गया। उधर, शहीदपथ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार चालक घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार देर रात फैजाबाद रोड स्थित गोल्डेन ब्लॉसम लॉन के पास एक ट्रक खराब हो गया। इस पर ट्रक चालक राहुल (35) निवासी राजस्थान अलवर दूसरे ट्रक के चालक भारत भूषण (38) की मदद से अपने ट्रक की टोचिंग कराकर हटवा रहा था। दोनों चालक बाहर सड़क पर थे। इस बीच कोहरे की धुंध में पीछे से आए तेज रफ्तार तीसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में राहुल और अलवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लोहिया लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ियों में मिले दस्तावेजों से मृत चालकों के परिवारीजनों को सूचना दी। हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को हटवया। करीब एक घंटे बाद जाम से हालात सामान्य हो सके।
वहीं, गोमतीनगर क्षेत्र में शहीदपथ पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से शहीदपथ पर भीषण जाम लग गया। उधर, दुर्घटना में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन फानन कार में फंसे युवक को किसी तरह निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। होश में आने पर ही उसके बारे में कुछ पता चल सकेगा।