लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार है, अभी लखनऊ में हल्की बारिश के साथ हवा के झोंके ने ठंड बढ़ाई है. मौसम विभाग के अनुसार धीरे धीरे पारे में गिरावट होगी.7 दिसंबर तक ऐसा मौसम बने रहने के आसार रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी पर अवस्थित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. इस नमी का असर पुरवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण 4 दिसंबर को राजधानी लखनऊ कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, हल्की-हल्की हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है.
यूपी के अलावा, चक्रवात मिचौंग के तट के करीब पहुंचने से बीते दिनों में चेन्नई के कई हिस्सों में तेज भारी बारिश हुई. इसके साथ ही कांचीपुरम के कई हिस्सों में भी बारिश हो रही. तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के बाद एनडीआरएफ की टीम ने पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को रेस्क्यू किया.तमिलनाडु में खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को निलंबित कर दिया गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features