लखनऊ। लखनऊ में देर रात एक भीषण हादसा हो गया जिसमें रैन बसेरे के अंदर सो रहे 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सम्पति की लालच में की गयी थी विनोद व शुभम की हत्या
जानकारी के अनुसार राजधानी के डालीबाग में बने एक रैन बसेरे में देर रात एक तेज रफ्तार कार घुस गई। बताया जा रहा है कि यह कार किसी पूर्व नेता के बेटे की है जिसके साथ एक उद्योगपति का बेटा भी शामिल है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं तीन अन्य मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से डीजीपी आवास की तरफ जा रही थी तभी संतुलन खोकर रैन बसेरे का पाइप तोड़ते हुए अंदर घुस गई।
हादसे के वक्त वहां 80 मजदूर सो रहे थे जिनमें से 4 की मौत हो गई।