लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1476 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्रों पर प्रवेश के दौरान शारीरिक दूरी के मानक का गंभीरता से पालन होता दिखाई दिया। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एलयू प्रशासन द्वारा इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) व मशीन लर्निंग का प्रयोग किए जाने का दावा किया है। सुबह 9 बजे से 12 और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना था। इसी क्रम में परीक्षार्थी सुबह 8 बजे ही केंद्र पर पहुंच गए। 
प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा के दौरान केंद्र के 500 मीटर तक फोटो कापी की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली के प्रत्येक परीक्षार्थी को कोविड किट फेस शील्ड, सैनिटाइजर आदि मौके पर ही उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैल्कुलेटर अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। उसकी परीक्षा भी निरस्त की जाएगी।
एक नजर में बीएड प्रवेश परीक्षा के आंकड़े
- परीक्षार्थी 5,91,305
- पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 327011
- महिला परीक्षार्थियों की संख्या 264294
- प्रदेश में परीक्षा केंद्र 1476
- लखनऊ में केंद्र 130
- परीक्षार्थी 53,761
- नोडल विश्वविद्यालय 14
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					