ये काम कर हरमनप्रीत कौर ने की रोहित शर्मा की बराबरी…
प्रोटियास के पूर्व कप्तान का कहना है कि अगर विराट को इस पद पर बने रहना है तो उन्हें अपनी लीडरशिप स्किल को सुधारना होगा। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को इस समय एक बेहतर लीडरशिप की जरूरत है। खासतौर पर ओवरसीज के मैदानों पर टीम के प्रदर्शन को देखते हुए जितनी जल्दी इस पर फैसला लिया जाए उतना बेहतर होगा।
स्मिथ ने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे विराट अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। एक अच्छा कप्तान बनने के लिए टीम के माहौल को समझना जरूरी है। इसके अलावा खिलाड़ियों को बेहतर माहौल देने के लिए उनसे बातचीत करना जरूरी है। इससे विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’
गौरतलब है कि द. अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। इस वजह से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ओवरसीज में कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।