लड़के पहली बार मिलने पर सबसे पहले आपके होंठों को निहारते हैं. लड़के जानते हैं कि अगर लड़की दिल से मुस्कुरा रही हो तो इसका मतलब है कि वह बात करना चाहती है. अगर खिलखिलाकर हंस रही है तो इसका मतलब है कि उसे आपकी बातें सुनकर मज़ा आ रहा है. अगर मुस्कुराने में मेहनत लग रही है तो इसका मतलब है कि लड़की बिल्कुल भी लड़के में रुचि नहीं ले रही है.

कहते हैं कि आंखें भी दिल की जुबां होती हैं. आंखों से बिना कहे ही सब कुछ कहा जा सकता है. लड़के पहली मुलाकात में आपकी आंखों को निहारते हैं.
कॉन्फिडेंस से भरी लड़कियां लड़कों को बहुत पसंद आती हैं. उनका आत्मविश्वास उन्हें आकर्षक बनाता है.
लड़के लड़कियों के फैशन सेंस को भी देखते हैं. भले ही लड़कों को फैशन का अता-पता ना हो लेकिन वे ये ज़रूर देखते हैं कि लड़की ने जो पहन रखा है वह उस पर जंच रहा है या नहीं.
प्रकृतिक रूप से लड़कों की नज़र लड़कियों की शरीर की बनावट पर ज़रूर जाती है.
कहते हैं कि अगर किसी को समझना है तो उसके दोस्त देखो. लड़के आपके दोस्तों पर भी नज़र रखते हैं.
कृत्रिम हो या प्राकृतिक लड़कियों के शरीर की खुश्बू भी लड़के नोटिस करते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features