लखनऊ , 25 नवम्बर । हुसैनगंज चौराहे पर चेकिंग का झांसा देकर रिक्शे वाला जियामऊ के रहने वाले रामपाल मौर्या के दो बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 20 हजार रुपये व अन्य सामान था। पीडि़त को गोण्डा अपने एक रिश्तेदार की शादी में रुपये लेकर पहुंचना था।
गौतमपल्ली के जियामऊ निवासी रामपाल मौर्या हरियाणा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। वह गुरुवार सुबह ट्रेन से चारबाग स्टेशन पहुंचा। चारबाग स्टेशन से बाहर निकल कर उसने जियामऊ के लिए रिक्शा किया। पीडि़त के मुताबिक हुसैनगंज चौराहे से पहले रिक्शे वाले ने उससे कहा कि चेकिंग चल रही है। उसके पास लाइसेंस नहीं है। रिक्शे वाले ने पीडि़त से उतरने के लिए कहा और बताया कि कि चौराहे को क्रॉस करने के बाद वह फिर रिक्शे पर बैठ सकता है। रामपाल भी रिक्शे वाले की बात में आ गया और रिक्शे से उतर कर पैदल चलने लगा। बताया जाता है कि इस बीच रिक्शा चालक वहां से फरार हो गया। रिक्शे पर पीडि़त के दो बैग रखे हुए थे। बैग में 20 हजार रुपये व नए कपड़े रखे हुए थे। पीडि़त ने बताया कि उसे गोण्डा एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। वह शादी के लिए रुपये लेकर जा रहा था। बैग में पीडि़त व उसके परिवार के नये कपड़े भी रखे हुए थे। पीडि़त ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पीडि़त को रिश्तेदार की शादी में पहुंचना था, इस लिए वह अपने भाई के साथ गोण्डा चला गया।