Breaking News

‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर से बाहर होने के बाद आई आमिर खान की टीम की प्रतिक्रिया

लापता लेडीज के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बाद अब आमिर खान की टीम ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कहा गया है।

निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया है। अब इस पर आमिर खान की टीम की प्रतिक्रिया सामने आई है।

टीम ने जताया आभार
आमिर खान प्रोडक्शंस की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई। हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस यात्रा में मिले अभूतपूर्व समर्थन और विश्वास के लिए अत्यधिक आभारी भी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस की ओर से हम अकादमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। यह सम्मान की बात है कि हमारी फिल्म को दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल किया गया। हम उन सभी दर्शकों के दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे फिल्म के प्रति अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया।”

शॉर्टलिस्ट फिल्मों को टीम ने दी बधाई
इसके साथ ही टीम ने इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों को भी बधाई दी। टीम की ओर से कहा गया, “हम उन सभी शीर्ष 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और उन्हें पुरस्कारों के अगले चरणों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने का अवसर है। हम और भी शक्तिशाली कहानियां लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें दुनियाभर में साझा करेंगे।”

लापता लेडीज में इन सितारों ने किया काम
किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रंटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म भारत के ग्रामीण इलाकों में दो युवा दुल्हनों की कहानी बताती है, जो अपने पतियों से बिछड़ जाती हैं। इसके बाद उनकी जिंदगियों में दिलचस्प मोड़ आते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com