लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 125 अंक गिरा

विदेशी फंडों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार सुबह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 124.95 अंक गिरकर 84,775.76 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35.35 अंक गिरकर 25,924.15 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहे।

निफ्टी को एफआईआई बिकवाली का सामना करना पड़ा

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी के 2024 सितंबर के उच्च स्तर को तोड़ने और नया रिकॉर्ड बनाने के प्रयास को विशेष रूप से बड़ी एफआईआई बिकवाली के फिर से शुरू होने से प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, जो कल नकद बाजार में 4,171 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि बिक्री का दबाव जारी रहने से निफ्टी सोमवार को 26,000 अंक से नीचे बंद हुआ। इससे इस बात पर संदेह पैदा हो गया है कि क्या हालिया तेजी फीकी पड़ रही है और क्या सूचकांक दो तेज सत्रों के बाद उबर पाएगा। नवंबर में 18,013 करोड़ रुपये के एफआईआई निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता से धारणा प्रभावित हुई है।

एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत गिरकर 63.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,171.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालाँकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 4,512.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 331.21 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,900.71 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108.65 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,959.50 पर बंद हुआ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com