सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो शुरुआत से ही सभी का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस सीरियल की सादगी और इसमें हर दिन आने वाले नए-नए टिवस्ट सभी को खूब पसंद आते हैं. लेकिन इस बार तो शो के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जो शायद आज तक कभी नहीं हुआ. इन दिनों जेठालाल अपने किसी बिजनेस टूर के चलते गुजरात के सूरत गए हुए हैं और टप्पू भी एक गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया हैं. ऐसे में जेठालाल के बापूजी यानि चम्पक चाचा घर में अकेले ही रह गए हैं.
पूरी सोसाइटी चम्पक चाचा जी का ख्याल रख रही है. इस दौरान ही बापूजी के साथ एक ऐसी घटना घट गई है जिसके बाद बापूजी बुरी तरह से डर गए हैं. दरअसल बापूजी को मोहनलाल के घर के पास एक लाल साड़ी पहने भूतनी दिखाई दी है. इसके साथ ही बापूजी को एक जलती हुई मोमबत्ती और किसी भूत-प्रेत की परछाई भी दिखाई दें रही होती है. ये देखकर बापूजी की हालत पतली हो जाती है.
बापूजी डरकर सोसाइटी के सभी सदस्यों को अपने पास बुलाते हैं. बापूजी ने भूतनी वाली घटना के बारे में सबको बताया लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी और इसे उनके मन का वहम बता दिया. बापूजी की नजरों में बार-बार लाल साड़ी वाली भूतनी की परछाई ही दिख रही थी और इसी के चलते उन्हें डर के मारे रातभर नींद नहीं आई.
सुबह उठकर सभी लोग एक बार फिर बापूजी से मिलने आते हैं लेकिन फिर भी कोई उनकी बातपर विश्वास नहीं करता हैं, लेकिन बबिता और अंजली बापूजी के साथ हुए हादसे के बारे में सुनकर डर जाती हैं. अब क्या ये लाल साड़ी भूतनी गोकुलधाम सोसाइटी में एक नया हंगामा लेकर आने वाली है? ये जानने के लिए तो आपको आगे के एपिसोड्स देखना होंगे
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features