लखनऊ , 29 दिसम्बर । हजरतगंज के लालबाग स्थित आटो पार्ट्स की दुकान पर नकली पार्ट्स बेच रहे चार दुकानदार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी व काफी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। सभी दुकानों से मारुति सुजुकी के नकली पाटर््स बरामद किये गये हैं। वहीं एक दुकानदार अपनी दुकान व गोदाम बंदकर भाग निकला।
मुम्बई स्थित ईआईपीआर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डिप्टी मैनेजर हृदय नारायण मल्ल बुधवार को हजरतगंज पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि लालबाग व तुलसी चौकी के पास कुछ आटो पाटर््स की दुकान में मारुति सुजुकी कम्पनी के नकली पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। इसके बाद ईआईपीआर कम्पनी की टीम के साथ हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले बलवीर सिंह की विंक्कल आटो एजेंसी पर छापा मारा गया और वहां से नकली कल्च सेट व अन्य माल बरामद किया गया। इसके बाद रोहित की जायसवाल आटो ट्रेर्डस, दीपक की श्याम आटो एजेंसी और हरीबाबू की सिन्हा आटो मोबाइल की दुकान पर भी छापेमारी की गयी और वहां से भी मारूति सुजुकी कम्पनी के नकली पार्ट्स बरामद किये गये। अंत में पुलिस व कम्पनी की टीम जब सिराज मोर्टस नाम की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार अपनी दुकान व गोदाम बंद करके भाग निकला। सभी दुकानों से बरामद किये गये माल को सील कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में हृदय नारायण मल्ल ने हजरतगंज कोतवाली में बलवीर सिंही, रोहित, दीपक व हरीबाबू के खिलाफ धोखाधड़ी व काफी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। पहले भी कई बार मिले चुके हैं दुकान पर नकली पार्ट्स यह कोई पहली बार नहीं है, राजधानी में पहले भी कई आटो पार्ट्स की दुकान पर इस तरह के नकली पाटर््स बरामद किये गये हैं। बीते 20 सितम्बर को ईआईपीआर कम्पनी के डिप्टी मैनेजेर आपरेशन हृदय नारायण ने हसनगंज के डालीगंज इलाके से आरती आटो पार्ट्स व वर्मा आटो पाटर््स नाम की दो दुकानों से मारूति व टाटा मोटर कम्पनी के नकली पार्ट्स बरामद िकये गये थे।