फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर जहां मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए एक और आफत आ खड़ी हुई है। खबर है कि फिल्म को लीक कर फेसबुक पर लाइव कर दिया गया है…
बता दें कि फेसबुक पर पूरी की पूरी फिल्म लीक कर दी गई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि अबतक फेसबुक पर इस फिल्म को 15 हजार से ज्यादा लोग शेयर चुके हैं। फेसबुक से यह लाइव एक पेज के द्वारा किया गया। इस पेज का नाम है, ‘जाटों का अड्डा’बताया जा रहा है।इतना ही नहीं फेसबुक पर लीक हुई इस फिल्म को तकरीबन 4 मिलियन लोगों ने देख भी लिया है। लेकिन ये सरासर एक शर्मनाक हरकत है जिसपर जल्द ही बड़ा कदम उठाने की जरुरत है। बता दें कि फिल्म भारी विरोध के चलते मध्यप्रदेश, बिहार, गोवा और राजस्थान में रिलीज नहीं की गई है।
फिल्म आज यानि कि 25 जनवरी को भारी विरोध के बीच रिलीज की गई है। साथ ही फिल्म के विरोध में गुरुग्राम से सूरजपाल अमू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है यहां तक कि कई पुलिसकर्मी भी इस प्रदर्शन का शिकार हो चुके हैं।
इतना ही नहीं फिल्म विरोधियों ने बच्चों से भरी स्कूल बस पर भी हमला कर नुकसान पहुंचाया। करणी सेना आए दिन फिल्म को रिलीज ना करवाने के लिए नया विवाद खड़ा कर रही है। बता दे ंकि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह औऱ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features