लुधियाना में सोमवार को पहली बार चौबीस घंटे में कोरोना के चार नए मामले सामने आए। दूसरी लहर में पहली बार इतने कम मामले आए हैं। वहीं कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में अब तक कोरोना के 87234 मामले आ चुके हैं, जबकि 2093 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 126 रह गए हैं। इनमें से 20 केस निजी अस्पतालों, 5 केस सिविल अस्पताल और 97 केस होम आइसोलेशन में हैं। सिविल सर्जन डा. किरण आहलुवालिया ने कहा कि कोरोना को लेकर अभी भी पहले जैसी सतर्कता बरतने की जरूरत है। रविवार को शहर में कोरोना के नौ मामले ही सामने आए थे। सभी मामले शहरी इलाकों से रहे। दूसरी तरफ जमालपुर निवासी 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा था । मरीज एसपीएस अस्पताल में भर्ती था।
आज भी सरकारी केंद्रों में नहीं हुई वैक्सीनेशन
लुधियाना : जिले के सेहत विभाग को रविवार को भी वैक्सीन नहीं मिली। ऐसे में सोमवार आज भी जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन नहीं हुई। पिछले तीन दिन से सरकारी वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप पड़ी है। ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जिले में अब तक 13,86,685 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भले ही वैक्सीन न होने की वजह से सरकारी केंद्र बंद पड़े हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं हैं। शहर के डीएमसी, सीएमसी, फोर्टिस और एसपीएस अस्पताल में लगातार वैक्सीन लग रही है। फोर्टिस अस्पताल में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लग रही हैं, जबकि दूसरे निजी अस्पतालों में केवल कोविशील्ड वैक्सीन लग रही है। निजी अस्पताल कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज के लिए 780 रुपये ले रहे हैं, जबकि कोवैक्सीन की एक डोज 1200 रुपये में लग रही है। जिन लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगानी बेहद जरूरी है, वह इन निजी अस्पतालों में जाकर लगवा सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features