लुधियाना में शिव सेना हिंदुस्तान ने मंगलवार को 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। जमालपुर कालोनी स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर में पार्टी के जिला प्रमुख देवेंद्र बगरिया, गगन गगी, शिवा शर्मा के नेतृत्व में हवन यज्ञ करवाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब कृष्ण शर्मा, पंजाब प्रमुख संजीव देव, वरिष्ठ नेता जसवीर राजू, नरेंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में पूरे विधि विधान से पंडित विजय ने हवन यज्ञ करवाया तत्पश्चात टीम ने गोशाला में जाकर विधिवत गौ माता की पूजा की।
कृष्ण कुमार शर्मा ने आनलाइन होकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी। पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र बगरिया व जसवीर राजू ने संयुक्त रूप से कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान अपने सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। पार्टी की नीतियों को देखते हुए भर्ती मुहिम में बड़ी संख्या में समाजसेवी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
समारोह में शिवा शर्मा, संजय कुमार, काश धीमान, वर्गिस जैन, गुड्डू कुमार, कमल जाफर, कन्हैया लाल, रविंद्र कुमार लकी, कमल वशिष्ठ, कृष्ण कुमार गोलू, पवन बाजवा, राघव सूद, प्रिंस ठाकुर, कुलविंदर सिंह, विनीत बहरी, उपेंद्र पांडे, कमला देवी, रविंदर राजू, चंद्रभान रिंकू, त्रिपाठी राकेश, नेपाली मनीराम, नेपाली भरवारी यादव व बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features