शायद इसीलिए ही अक्षय कुमार को सबसे अलग बॉलीवुड स्टार बताया जाता है. जहां बॉलीवुड स्टार और पुरुष क्रिकेटर्स सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए महिला टीम को बेस्ट ऑफ लक बोलते दिखाई दिए. वहीं, अक्षय कुमार ने लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचकर महिला टीम को चीयर किया. यही नहीं, उन्होंने तिरंगा हाथ में लिए एक फोटो भी शेयर किया है.
स्टेडियम पहुंचने से पहले अक्षय ने ट्रेन में यात्रा के दौरान का वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने फैंस को खुद के स्टेडियम पहुंचने की जानकारी भी दी थी. उन्होंने बताया कि मैं लीड्स से लंदन जा रहा हूं. लगभग ढाई घंटे लगेंगे. मैं बहुत एक्साइटेड हूं मैच को लेकर. मैं जितना जल्दी हो सके लॉर्ड्स पहुंचना चाहता हूं. फिलहाल मैच का स्कोर है 26 ओवर में 116/3 है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
