विज्ञान के नए दौर में रोजाना नए नए आविष्कार हो रहे हैं इसी कारण हम सभी के जीवन में बहुत से बदलाव आ रहे हैं और आजकल देखने में यह भी आ रहा है कि बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन अधिक होती जा रही है इन्हीं घटनाओं को देखते हुए विज्ञान की दृष्टि से कुछ नई तकनीक आनी चाहिए थी जिससे बलात्कार की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
ऐसे ही तकनीक को बनाने के लिए काफी समय से निवार की एक अंडर गारमेंट कंपनी कार्य कर रहे 3 इयर की अंडर गारमेंट कंपनी ने कैसी एंटी रेप अंडरवियर बनाई है जो अब महिलाओं को सेक्स और रेप अटैक से बचा लेगी यह अंडरवेयर महिलाओं के लिए खासतौर से बनाया गया है ताकि रेप जैसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सके।
एंटी रेप अंडरवियर को बनाने में ऐसी मेटल का इस्तेमाल किया गया है जिसे आसानी से फाड़ना चीरना लगभग नामुमकिन है यहां तक की कैची के द्वारा भी इसे आसानी से काटा नहीं जा सकता है इस एंटी रेप अंडरवियर को बनाने वाली कंपनी का नाम ए आर वीयर है इस कंपनी के मुताबिक यह अंडरवेअर इसलिए बनाई गई है।
की महिलाओं का शोषण रोका जा सके।ताकि महिला पर हो रहे अत्याचार रेप जैसी घटनाएं रोकी जा सके इस कंपनी का यह भी कहना है अंडर वियर की बिक्री से की गई कमाई यह कंपनी सामाजिक संस्थाओं को दान में देगी ।इस अंडर वियर के बारे में और कॉफी जानकारियां आपको नीचे दिए गए वीडियो में मिल जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features