भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ पर एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने ताजा बयान से देश भर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
जय श्री राम बोलना होगा
दिलीप घोष ने कहा है कि देश में रहना है तो भारत माता की जय और जय श्री राम बोलना होगा. उन्होंने कहा, ‘गुवाहाटी से गुजरात और कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में लोगों को भारत माता की जय और जय श्री राम बोलना ही होगा, जो नहीं बोलेगा, उसे इतिहास बना देंगे.’ यह बयान ऐसे वक़्त आया है, जब देशभर में सोनू निगम के उस बयान पर बवाल चल रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुबह लाउडस्पीकर पर अजान के कारण उनकी नींद ख़राब हो जाती है.
यह बयान ऐसे वक़्त आया है, जब देशभर में सोनू निगम के उस बयान पर बवाल चल रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुबह लाउडस्पीकर पर अजान के कारण उनकी नींद ख़राब हो जाती है.
वैसे दिलीप घोष पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. नोटबंदी पर जब सीएम ममता बैनर्जी ने दिल्ली में धरने का ऐलान किया तो घोष ने कहा था कि हम चाहते तो उन्हें बालों से घसीटकर बाहर निकाल सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। इस मामले में घोष के खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					