फिरोजशाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेले गए टी-20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का सपना भारतीय टीम की जर्सी पहन वर्ल्ड कप में खेलना है और इसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं.अभी-अभी: ICC ने पाक के इस खिलाड़ी को गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण किया सस्पेंड
एक इंटरव्यू में श्रेयस ने एक खिलाड़ी के तौर पर जीवन के सबसे बड़े लक्ष्य और सपने के बारे में कहा, ‘मुझे अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना है और जीतना भी है. यहीं मेरा सपना और सबसे बड़ा लक्ष्य है.’
एजेंसी के मुताबिक मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में एक युवा खिलाड़ी के तौर पर निखर कर आए. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए टीम के मेंटॉर द्रविड़ की देखरेख में खेले.
साल 2015 में श्रेयस को 2.6 करोड़ रुपये की राशि में डेयरडेविल्स में शामिल किया गया था. वह सबसे अधिक कीमत में चुने गए युवा खिलाड़ी थे, जिन्होंने इससे पहले आईपीएल नहीं खेला था.
अपने खेल में द्रविड़ की कोचिंग के प्रभाव के बारे में अय्यर ने कहा, ‘उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया है. मैदान पर जाने से पहले उन्होंने हमेशा कहा है कि अगर बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना है, तो एक खिलाड़ी के तौर पर अपने खेल में सुधार लाना होगा.’
अय्यर ने कहा, ‘मैदान पर जो भी फैसले लेते हैं, चाहें वे सही हों या गलत, उनकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं उनकी इन्हीं बातों पर चलता रहा. इस दौरान मैं अनुशासन में रहा. मैंने कभी भी अपने आप को किसी से कम नहीं, बल्कि खुद को सबके बराबर ही समझा है. इसी सोच के साथ मैं हर एक मैच खेलता हूं.’
श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और श्रेयस के पास टीम में जगह बनाने का मौका है.
मुम्बई के लिए रणजी खेलने वाले श्रेयस ने भारतीय टेस्ट टीम में अपने प्रवेश की संभावनाओं को लेकर कहा, ‘मैं चयन के बारे में इतना नहीं सोचता हूं. मैं अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान देता हूं.’
अय्यर ने कहा, ‘मेरा ध्यान हर मैच में अच्छे प्रदर्शन पर होता है और भविष्य के बारे में मैं अधिक नहीं सोचता. खुद के लिए मैंने एक लक्ष्य तय कर रखा है, वो हासिल करने के लिए मुझे वर्तमान में रहना पड़ेगा. इसलिए, मैं मैच-दर-मैच अपने खेल को देखता हूं और भविष्य के लिए चिंतित नहीं होता. अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहा, तो जो भी होगा अच्छा ही होगा.’
राजकोट में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टी-20 मैच में श्रेयस प्लेइंग इलेवन में शामिल थे और बल्लेबाजी के लिए भी आए थे. श्रेयस ने दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दिल्ली में हालांकि वह बल्लेबाजी नहीं कर सके थे.
पहली बार इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाते वक्त कैसा महसूस हो रहा था, इस बारे में श्रेयस ने कहा, ‘मुझे बहुत गर्व हो रहा था. मैं घबराया हुआ नहीं था, क्योंकि मैं आईपीएल में भारी संख्या में प्रशंसकों के सामने खेल चुका था. इसलिए, मन में कोई डर नहीं था.’