विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी यानी वाडा की 2016 की रिपोर्ट में बीसीसीआई के 153 मान्यताप्राप्त क्रिकेटरों में से एक को डोप टेस्ट में विफल बताया गया है। अभी इस क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। भारत के अंडर-19 क्रिकेटर प्रदीप सांगवान के बाद यह डोप टेस्ट में विफल होने वाला दूसरा क्रिकेटर है।टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को देना चाहिए नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका: सौरव गांगुली
वाडा के 2016 की रिपोर्ट में बीसीसीआई के रजिस्टर्ड 138 क्रिकेटरों का प्रतियोगिता के दौरान टेस्ट किया गया। इनमें एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है। जिस खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं उसका परीक्षण घरेलू क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, आईपीएल या ईरानी ट्रॉफी) के दौरान किया गया। यह क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय हो भी सकता है, नहीं भी हो सकता। इस दौरान प्रतियोगिता से बाहर 15 टेस्ट किए जिनमें सभी नतीजे नेगेटिव रहे।