काशीवासियों समेत यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब गंगा के रास्ते काशी के घाटों के साथ-साथ आसपास के जिलों की ऐतिहासिक धरोहरों को भी देखने और नदी में ही नाइट स्टे का आनंद उठाया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही गंगोत्री क्रूज की शुरुआत होने जा रही है। इसका प्रति व्यक्ति किराया 24 घंटे के लिए 30 हजार रुपये होगा।
गंगोत्री क्रूज, गंगा में चलने वाला पांचवां और तीसरा बड़ा क्रूज होगा। इस तीन मंजिला क्रूज की लंबाई 52 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर होगी। इसकी क्षमता 200 यात्रियों की होगी, जिसमें एक साथ 48 लोगों के नाइट स्टे की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए अलग से बुकिंग करानी होगी।
इस क्रूज का संचालन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उद्घाटन के बाद होगा। हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि फिलहाल इसकी बुकिंग अलकनंदा क्रूज की वेबसाइट से की जा रही है। अगले सप्ताह से इसकी बुकिंग बुकिंग डॉट कॉम और अगोडा जैसे यात्रा पोर्टलों पर भी उपलब्ध होगी।
अलकनंदा व अन्य क्रूजों में 60 फीसदी सीटें फुल
काशी में फिलहाल चार क्रूजों का संचालन गंगा में हो रहा है। अलकनंदा, भागीरथी, विवेकानंद और मानेकशॉ। इनमें अलकनंदा और भागीरथी क्रूज में 80 में से 48 सीटें और विवेकानंद व मानेकशॉ में 200 में से 160 सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। देव दीपावली की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।
चुनार किला से मारकंडेय महादेव तक कराएगा भ्रमण
गंगोत्री क्रूज का संचालन रविदास घाट से शुरू होगा। यहां से यात्रियों को बैठाने के बाद क्रूज पहले मिर्जापुर जिले की ओर जाएगा। यहां मां विंध्याचल के दर्शन-पूजन, चुनार का किला, शूलटंकेश्वर महादेव, काशी के घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अंत में मारकंडेय महादेव धाम तक की यात्रा कराई जाएगी। हर पड़ाव पर सांस्कृतिक संध्या, काव्य पाठ, लोक नृत्य और संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
गंगोत्री क्रूज गंगा में चलने को पूरी तरह तैयार है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है। उनके काशी आगमन का इंतजार है। हालांकि दीपावली से पहले इसका संचालन शुरू हो जाएगा।