विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स ने अपना टिकिट पक्का कर लिया है. इटली की कैमिला जियोर्जी के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने शानदार पलटवार कर जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में एंजेलिक कर्बर ने भी अपना स्थान सुनिश्चित किया.
विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली येलेना ओस्टापेंको तीसरी खिलाड़ी है जो लाटविया की पहली खिलाड़ी है जिसने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश पाया है. जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस अंतिम चार में शामिल चौथी खिलाड़ी है. वही पुरुष वर्ग में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने जाइल्स सिमोन को हराकर क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल से मुकाबला पक्का किया
सात बार की चैंपियन सेरेना ने पहला सेट हार गई थी मगर बाद में 3-6, 6-3, 6-4 से मुकाबला अपने नाम कर 11वीं बार ऑल इंग्लैंड में सेमीफाइनल में जगह बनाई .सेरेना ने ये मैच जीतकर ग्रास कोर्ट के मुख्य ड्रॉ में करियर की 100वीं जीत दर्ज की. शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सेरेना का सामना जर्मनी की जूलिया से होगा,