विजय देवरकोंडा ने जारी किया रश्मिका की ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों ‘पुष्पा 2 द रूल’ की दमदार सफलता का जश्न मना रही हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्शन ड्रामा फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है, जबकि तेलुगु कलेक्शन मजबूत बना हुआ है। वहीं, अब वे अपनी नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेत्री की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर आखिरकार जारी हो गया है। रश्मिका के क्लोज-अप शॉट्स दूसरी ओर, रश्मिका की फिल्म द गर्लफ्रेंड का टीजर पहले पुष्पा 2 के साथ रिलीज होने वाला था, लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, आज टीजर रिलीज हो गया है और यह दमदार लग रहा है। निर्देशक राहुल रविंद्रन ने रश्मिका को विभिन्न मूड में दिखाने पर ध्यान केंद्रित किया है। टीजर में रश्मिका के क्लोज-अप शॉट्स भरे हुए हैं, जो अलग-अलग दिख रही हैं और उनके चेहरे पर डर साफ झलक रहा है। रश्मिका का किरदार रश्मिका एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो एक लड़के से प्यार करती है। इसके अलावा, टीजर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है, सिवाय एक आखिरी डायलॉग के, जिसमें रश्मिका लड़के से पूछती है कि क्या वह उस पर पिकअप लाइन्स का इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि वह ऐसी चीज़ों पर विश्वास नहीं करती। रश्मिका एक साधारण अवतार में नजर आ रही हैं, और जो चीज इसे और दिलचस्प बनाती है, वह है विजय देवरकोंडा की आवाज। कुछ संस्कृत पंक्तियों का उनका उच्चारण टीजर को खास बनाता है। विजय ने जारी किया फिल्म का टीजर खास बात यह भी है कि ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर विजय देवरकोंडा ने ही जारी किया है। टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म एक थ्रिलर है, जिसमें रश्मिका को पहले कभी नहीं देखा गया किरदार निभाते हुए दिखाया जाएगा। टीजर में रश्मिका को एक ऐसे रिश्ते में दिखाया गया है, जो धीरे-धीरे उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। रश्मिका ने अपनी आंखों के जरिए कई भावनाओं को साझा किया है। फिल्म का निर्माण यह राहुल रविंद्रन की तीसरी निर्देशित फिल्म है, जिसे उन्होंने लिखा भी है। फिल्म का निर्माण गीता आर्ट्स ने किया है, जिसमें हेशम अब्दुल वहाब ने संगीत दिया है। विद्या कोप्पिनीडी और धीरज मोगिलिनेनी ने मास मूवी मेकर्स और धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का सह-निर्माण किया है। वहीं, रश्मिका अब ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ भी नजर आएंगी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com