उत्तराखंड के वीरान पड़े घरों में लौटी पर्यटकों की बहार
बताया जा रहा है कि जल्द ही यह स्टिंग लोगों के सामने होगा। इसकी चर्चा उत्तराखंड काडर के आईएएस अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई है।
अब सभी यह जानने को बेकरार हैं कि मामला किस मंत्रालय का है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी बेसब्री से मामले के खुलासे का इंतजार कर रही है।
इस स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारी उस मंत्री का भी नाम ले रहा है, जिसके इशारे पर पूरा काम हो रहा है। सूत्रों की मानें तो यह स्टिंग उत्तराखंड की सियासत में बवाल ला सकता है।’
इस पोस्ट को देखने के बाद सभी के मन में बस एक ही सवाल कौंध रहा है कि आखिर यह आईएएस अधिकारी कौन है?
वैसे तो दबी जुबान से कुछ लोग उत्तराखंड की नौकरशाही से जुड़े एक-दो बड़े नाम तो ले रहे हैं, मगर पुख्ता तौर पर अभी कुछ बात सामने नहीं आ पाई है।
– विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में कथित रूप से चर्चा करते मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग आपरेशन सामने आया। इस स्टिंग से उत्तराखंड में सियासत में खूब बवाल मचा।– ऊर्जा निगम के एमडी आरएस यादव को विभागीय काम करने के एवज में पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया। मामले की जांच शुरू हुई लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया।