टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेलकर खुद को आजमाएंगे. इस दौरान विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेलने का मन बनाया है. टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड दौरे में 5 टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. यह दौरा तीन जुलाई से शुरू हो रहा है.
बताया जाता है कि विराट जून में सरे की ओर से काउंटी खेलेंगे, ताकि इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लिश पिचों पर अपनी लय पा सकें. काउंटी सीजन की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी 1992 में यॉर्कशायर की ओर से काउंटी में उतरे थे.
दरअसल, काउंटी को प्राथमिकता देने के पीछे विराट का मकसद अपनी बल्लेबाजी को पुख्ता करना है. अब तक विराट ने इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 134 रन ही बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी एवरेज 13.40 ही रहा है और उच्चतम स्कोर 39 है.
उधर, चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी खलेंगे. यॉर्कशायर ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है. लीड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे 7 अप्रैल को मैदान पर उतरेंगे. पुजारा अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद वह पुनः इंग्लैंड जाकर हैंपशायर के विरुद्ध होने वाले मैच में भी शिरकत करेंगे.