समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के सांसद जया बच्चन पर दिए बयान पर घमासान थमता नहीं दिख रहा है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे नरेश अग्रवाल पर हमला बोला है. अखिलेश ने अग्रवाल की टिप्पणी को नारियों का अपमान करार दिया है. सोमवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने भी अग्रवाल के बयान को अस्वीकार्य करार दिया था.
अखिलेश यादव ने कहा कि जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हैं. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.