दुनिया के दिग्गज धावक ब्रिटेन के मोहम्मद फराह आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं. ओलंपिक चैंपियन फराह ने शुक्रवार देर रात 26 मिनट 49.51 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.फुटबॉलर नेमार बने दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी, हर दिन की कमाई होगी इतनी…
फराह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का दूसरा सबसे तेज समय निकाला. फराह सिर्फ तीन सेकेंड के अंतर से चैंपियनशिप रिकॉर्ड से चूक गए. इथियोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2009 में 26 मिनट 46.31 सेकंड का समय निकाला था, जो इस स्पर्धा का सबसे तेज समय है. बेकेले के नाम इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड है. बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकंड के साथ यह रेस पूरी की थी. वहीं फराह ने पिछली बार 27 मिनट 01.03 सेकंड का समय निकालते हुए यह खिताब जीता था.
INDvsSL: रवींद्र जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा को हरा कर हासिल की यह बड़ी उपलब्धि…
इस साल रजत पदक युगांडा के जोशुआ किपरुई चेपट्गेई के नाम रहा. वह 26 मिनट 49.94 सेकंड समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे. 26 मिनट 50.60 सेकंड का समय निकालते हुए केन्या के पाउल किपगेटिक तानुई ने अपना कांस्य पदक अपने पास ही रखा है.