विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर जाने इस दिवस का इतिहास, थीम, महत्व और क्वोट्स, ऐसे करें विश

World Biofuel Day 2021: विश्व जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त को ईंधन के गैर परंपरागत स्रोतों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. ईंधन के गैर परंपरागत स्रोत जीवाश्म ईंधन का विकल्प हो सकते हैं. दिवस जैव ईंधन के सेक्टर में सरकार के विभिन्न प्रयासों को दर्शाता है. भारत सरकार ने जैव ईंधर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को चालू किया है.

 

2015 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है. कोई भी ईधन जो बायोमास जैसे पौधा, शैवाल सामग्री या पशु अपशिष्ट से प्राप्त किया जाता है उसे जैव ईंधन के तौर पर जाना जाता है और उसे ऊर्जा के रूप में फिर से बनाया जा सकता है, प्रदूषण किए बिना फेंका जा सकता है और ऊर्जा का सतत स्रोत होता है.

 

विश्व जैव ईंधन दिवस 2021 का इतिहास

ये दिवस सर रुडॉल्फ डीजल के किए अनुसंधान प्रयोग के सम्मान में मनाया जाता है. 1853 में, उन्होंने मूंगफली के तेल से ईंजन चलाया. उनके प्रयोग ने बाद की सदी में विभिन्न यांत्रिक इंजनों को ईंधन देने के लिए जीवाश्म ईंधन की जगह सब्जी के तेल का दरवाजा खोला.

 

विश्व जैव ईंधन दिवस का थीम, क्वोट्स और विश

विश्व जैव ईंधन 2021 का थीम ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा’ पर आधारित है. इसका मकसद जीवाश्म ईंधन का पूरी तरह सफाया करना नहीं बल्कि संतुलित नीति बनाना है. जैव ईंधन का व्यावहारिक हल उपलब्ध कराकर देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद हासिल की जा सकती है. इस मौके पर जानते हैं प्रमुख हस्तियों के क्वोट्स.

1. “जैव ईंधन दुनिया भर में ऊर्जा का भविष्य हैं.”-रॉड ब्लागोजेविच

2. “ईंधन के तौर पर प्लांट ऑयल का इस्तेमाल आज महत्वहीन लग सकता है. लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स आनेवाले समय में वैसे ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं जैसे आज किरोसीन और कोलतार के प्रोडक्ट्स.”- रुडॉल्फ डीजल

3. “जैव ईंधन का बढ़ता इस्तेमाल दुनिया के बहुत सारे गरीब देशों की गरीबी को कम करने, सामाजिक समावेश और आमदनी पैदा करने में अमूल्य योगदान होगा.”- लुईज इनेसियो लूला डि सिल्वा

4. “इथेनॉल और बायोडीजल से लोगों को ऊर्जा की स्वच्छ शक्ल में जलाने का रास्ता साफ होगा.”- मार्क कैनेडी

5. “हमें नवीकरणीय संसाधनों जैसे इथेनॉल पैदा करने के लिए कॉर्न और शुगर या बायोडीजल पैदा करने के लिए सोयाबीन के इस्तेमाल का फायदा उठाकर वैकल्पिक ईंधन के विकास को बढ़ाना चाहिए.”- बॉबी जिंदल

6. एक शख्स को कभी नहीं भूलना चाहिए कि जीवाश्म ईंधन बहुत कीमती हैं और जैव ईंधन चालाकी भरा विकल्प. हैप्पी विश्व जैव ईंधन दिवस.

7. जो सस्ता, टिकाऊ, फिर से नया करनेवाला और सक्षम हो, हमेशा बेहतर होता है. हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जैव ईंधन के फायदों के बारे में जागरुक करना चाहिए. हैप्पी जैव ईंधन दिवस.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com