सोने की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुई थीं। वैश्विक रुख के चलते यह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ 50,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव भी शुक्रवार को एमसीएक्स पर गिरावट के साथ 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब जानते हैं कि बीते हफ्ते सोने के भाव में कितना अंतर आया है।
बीते सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 31 अगस्त को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का सोना 51,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। इस तरह इस सोने में बीते हफ्ते करीब 862 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने की बात करें, तो इसका भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 51,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। इस तरह इस सोने में बीते सप्ताह करीब 939 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
आइए अब चांदी की घरेलू वायदा कीमतों की बात करते हैं। दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ 67,266 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी का भाव सोमवार, 31 अगस्त को एमसीएक्स पर 70,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। वहीं, यह शुक्रवार 28 अगस्त को 68,837 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी में बीते हफ्ते करीब 1,571 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
सोने के भाव में बीते सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में करीब 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, सात अगस्त के स्तर 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम से सोना करीब 10 फीसद या 5,500 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे है। वहीं, चांदी पिछले महीने के उच्च स्तर से करीब 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम टूट चुकी है।
आइए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों के बारे में बात करते हैं। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का दिसंबर वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.18 फीसद या 3.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1934.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.16 फीसद या 3.03 डॉलर की तेजी के साथ 1933.94 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।
वहीं, चांदी की बात करें, तो दिसंबर वायदा की चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार को 0.61 फीसद या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.22 फीसद या 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 26.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
सोने की कीमतों में यूएस डॉलर में मजबूती और यूएस के रोजगार के आंकड़ों के उम्मीद से कई अधिक अच्छे आने के कारण दबाव बना है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, यूएस में बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसद रह गई है। इन आंकड़ों के कारण, यूएस डॉलर अन्य मुद्राओं के बास्केट की तुलना में मजबूत हुआ है। यहां बता दे कि सोने की कीमत ने वैश्विक बाजारों में इस साल 25 फीसद से अधिक की बढ़त प्राप्त की है। यह आसान मौद्रिक नीतियों और कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों के चलते सोने की सेफ हैवन मांग बढ़ने के कारण हुआ है।