जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक मुफ्ती की शपथ ग्रहण के दौरान जुबान फिसल गई। दरअसल तसादुक मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेते वक्त उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने इन द नेम ऑफ गॉड की जगह गलती से इन द नेम ऑफ डॉग बोल दिया। हालांकि तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली और अपने शब्दों को ठीक कर लिया।
Tripple Talaq: लोकसभा में पेश हुआ तीन तालक संबंधित बिल, विरोधी दलों ने किया विरोध!
गौरतलब है कि तसादुक ने हाल ही में सीएम ग्रीवांस सेल से इस्तीफा दिया था। तसादुक को राज्यपाल की मंजूरी के बाद कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। बता दें कि तसादुक अनंतनाग सीट से पीडीपी से चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।