आज के इस दौर में खूबसूरती काफी मायने रखती है। लोग अपने आपको खूबसूरत बनाने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
जरा से दाग-धब्बे चेहरे पर आये नहीं कि लोगों के लिए चिंता का विषय बन जाता है और लोग उस दाग-धब्बे को मिटाने के लिए तरह-तरह के पैक लगाने शुरू कर देते हैं। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, आज हम आपको रेड वाइन से होने वाले कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपका चेहरा चाँद की तरह खिलेगा।
रेड वाइन से फेशियल करने से फेस पर अलग सा निखार आता है। साथ ही इसके और कई फायदे होते है। इतना ही नहीं रेड वाइन पीने से भी आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शर्त सिर्फ यह कि आप एक तय मात्रा में ही इसे पिएं। इसका सेवन दिल के लिए अच्छा है। ऐसे में यह सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए फायदेमंद है।
रेड वाइन से फेसियल करने पर त्वचा में लचीलापन नहीं आता है, जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे नहीं होते।
वाइन से फेशियल करने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों के दाग दूर हो जाते हैं और उनके दोबारा होने का खतरा भी कम हो जाता है।
अगर आप चाहें तो रेड वाइन को अंगूर के छिलकों के साथ मैश करके, स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेड स्किन साफ हो जाएगी।
रेड वाइन से फेशियल करने पर ये चेहरे पर मौजूद टैनिंग को दूर करता है। त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने में सहायक है। इससे त्वचा एक ही टोन की नजर आती है।