नई दिल्ली। उरी अटैक में शहीद हुए सैनिकों को अंतिम विदाई दी जा रही है। ऐसे वक्त पर शहीदों के परिजनों में सरकारों के खिलाफ गुस्सा भी नजर आ रहा है। आतंकियों के हमले में शहीद हुए अशोक सिंह की पत्नी ने मुआवजा को लेकर बिहार सरकार से नाराजगी जताई है।
शहीद की पत्नी संगीता ने कहा कि बिहार सरकार भिखारी है, हमको इनकी भीख नहीं चाहिए। दूसरे राज्यों में सरकार जहां 10 लाख और 20 लाख दे रही है, वहीं बिहार सरकार 5 लाख दे रही। मेरे पति दारू पीकर थोड़े ही मरे हैं। देश के लिए शहीद हुए हैं।
बता दें कि उरी हमले में बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों के जवान शहीद हुए हैं। राज्य सरकारों ने शहीदों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। बिहार सरकार ने 5 लाख रुपये देने के बात कही है जो शहीद अशोक सिंह के परिजनों को नागवार गुजरी है।