शाओमी मी नोट 2 के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 2,799 चीनी युआन है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 3,299 चीनी युआन में मिलेगा। कंपनी ने एक ग्लोबल एडिशन भी पेश किया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन होगी। ग्लोबल एडिशन वेरिएंट करीब 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी बिल्ड एल्यूमीनियम की है।
शाओमी मी नोट 2 में 5.7 इंच का ओलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है। मी नोट 2 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉर्मेंस एडिशन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 4070 एमएएच की बैटरी और यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
इस फोन में 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और ईआईएस से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए मौजूद है आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इस कैमरे में ग्रुप सेल्फी फ़ीचर और ऑटो ब्यूटिफाई फ़ीचर मौजूद है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features