अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग और हनीमून के बाद यह कपल देश लौट चुका है. सोशल मीडिया पर इनकी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें दिल्ली में विराट कोहली के घर की हैं. जहां अनुष्का अपने पति के रिश्तेदारों से मिल रही हैं.
फोटो में अनुष्का पिंक कलर के सूट के साथ चूड़ा पहने दिख रही हैं. वहीं विराट क्रीम कलर के कुर्ता पायजामे में हैं. ये अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों से घिरे हुए हैं. सभी के चेहरे पर स्माइल है. ऐसा लग रहा है मानों विरूष्का अपनी लव स्टोरी या शादी से जुड़ा कोई किस्सा शेयर कर रहे हो.
हाल में ही अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की पहली तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह विराट के साथ बर्फीली वादियों में क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रही थीं. तस्वीर पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी.
बता दें, यह सेलेब्रिटी कपल 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन देगा. जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शिरकत करेंगे.
सीक्रेट वेडिंग के बाद सभी को इंतजार है उस दिन का, जब यह कपल दुनिया के सामने औपचारिक तौर पर सामने आएगा. बताते चलें कि वे मुंबई के वर्ली में अपने नए घर में शिफ्ट होंगे.