‘रेस 3’ मे सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर उनके फैंस यकीनन हैरान हो सकते हैं। अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, वो तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक उन्हें कोई अच्छा पार्टनर नहीं मिल जाता।
जैकलीन फर्नांडिस का कहना है, ‘मैं तब तक किसी के साथ सैटेल नहीं होना चाहती जब तक मुझे कोई खास और अच्छा व्यक्ति नहीं मिलता’। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इसका मतलब यब बिल्कुल नहीं है कि ‘मैं मां नहीं बनूंगी, मुझे मां बनने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी जिंदगी में बच्चा आने से कोई नहीं रोक सकता’।
बता दें, इससे पहले जैकलीन का नाम सलमान खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर के साथ भी जोड़ा जा चुका है। हाल ही में जैकलीन छुट्टियां बिताने इंडोनेशिया पहुंची हुई थीं। यहां जैकलीन अपने दोस्तों के साथ पानी में मस्ती करती दिखीं।