उत्तराखंड से लौटने के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर सियासी पारा बढ़ा दिया है। सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि सीएम पुष्कर धामी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही करीबी नहीं हैं, बल्कि शाह के फलक पर भी उनकी धमक है।
दरअसल, बीते शनिवार को रुद्रपुर में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के धरातल पर उतरने के जश्न में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। उस दौरान भी सीएम और शाह में अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। गृह मंत्री ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के वादों को धरातल पर उतरने पर खुशी जताते हुए जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई, उसने राजनीतिक हलकों में एक नई हलचल पैदा कर दी।
अब सोमवार को शाह की सीएम धामी और उत्तराखंड से संबंधित नई फेसबुक पोस्ट ने उन चर्चाओं को नया रुख दे दिया, जिनमें मुख्यमंत्री धामी की नजदीकियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक बताई जाती रही हैं। अब माना जा रहा है कि कहीं न कहीं गृह मंत्री का सीएम धामी पर भरोसा और मजबूत हुआ है। दोनों में नजदीकियां और प्रगाढ़ हुई हैं। शाह की नई पोस्ट ने जहां धामी को कम पसंद करने वालों की धड़कनें बढ़ा दीं, वहीं पार्टी फोरम पर भी एक नया संदेश दिया है।
शाह ने सोमवार को यह पोस्ट की
दो दिन पहले निवेश उत्सव में शामिल होने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फिर निवेश के इस जश्न को ताजा किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैदानी राज्य में इनवेस्टमेंट लाने के मुकाबले पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन होता है। सारी परंपरागत कल्पनाओं को तोड़ते हुए आज एक लाख करोड़ से अधिक का इनवेस्टमेंट यहां आया है। उन्होंने इसके लिए पूरे उत्तराखंड की जनता के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद दिया।