शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ पत्नी गौरी खान की पार्टी में पहुंचे थे। गौरी ने मुंबई में अपना पहला रेस्टोरेंट डिजाइन किया है जिसके लिए ये पार्टी रखी गई थी। इस मौके पर सभी की निगाहें केवल सुहाना पर थीं जिनके नए अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया था। फराह खान भी सुहाना का ये अंदाज देख अवाक् रह गईं।
‘मुन्ना माइकल’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज, देखिये टाइगर-निधि की धमाकेदार केमेस्ट्री..
शाहरुख जहां ब्लैक शर्ट और पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे वहीं सुहाना ऑरेंज कलर की ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं।
शाहरुख ने एकदम जेंटलमैन बन कर सुहाना के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला और मीडिया से बचाते हुए उन्हें अंदर ले गए।
शाहरुख ने सुहाना के साथ कई पोज भी दिए।
कल फादर्स डे के मौके पर शाहरुख ने अपनी लाडली का हाथ बिलकुल भी नहीं छोड़ा।
वैसे फादर्स डे के मौके पर सभी अपने पिता के साथ तस्वीर डालते हैं लेकिन आर्यन ने इस मौके पर अपनी मां गौरी के साथ फोटो डाली। आगे की स्लाइड्स में देखिए पार्टी की तस्वीरें।
अनिल कपूर और फराह खान भी गौरी की पार्टी में पहुंचे।
शाहरुख ने भी अपने दोस्तों का अच्छे से स्वागत किया।