बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दूसरी बार कैरीबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब जीत लिया है। ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को कम स्कोर वाले मैच में 6 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हराकर खिताब जीता। याद हो कि इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 2015 में खिताब जीता था।
पाक के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने पीसीबी की खोली पोल, निराश होकर लिया इतना बड़ा फैसला
सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले केवोन कूपर (14 गेंदों में 2 चौको और दो छक्को की मदद से 29* रन और दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गेल का तूफान थमा तो पेट्रियट्स को हुई ये मुसीबत
11 रन पर दो विकेट गिरने के बाद एविन लेविस (16) और ब्रेंडन किंग (19) ने तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े कि तभी सुनील नरेन ने लेविस को LBW आउट कर दिया। इसके बाद किंग को ऑलराउंडर केवोन कूपर ने LBW आउट करके पेट्रियट्स को चौथा झटका दिया। जोनाथन कार्टर (21) और डेवोन थॉमस (17) ने पांचवें विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की। तब कूपर ने थॉमस को यासिर शाह के हाथों कैच आउट करा दिया।
यहां से कार्लोस ब्रेथवेट (30*) और कार्टर ने टीम को 100 रन के पार लगाया। बीटन ने कार्टर को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ब्रेथवेट ने मोहम्मद नबी (18*) के साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सियरलेस और केवोन कूपर ने दो-दो विकेट लिए। बीटन और नरेन को एक-एक विकेट मिला।
यहां से कॉलिन मुनरो (29) और हमजा तारिक (18) ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। ऑफस्पिनर मोहम्मद हफीज ने मुनरो को लेविस के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। हफीज ने फिर डैरेन ब्रावो (1) को LBW आउट कर दिया। जल्द ही तबरेज शम्सी ने तारिक को भी पवेलियन भेजकर ट्रिनबागो को पांचवां झटका दिया।
इसके बाद दिनेश रामदीन (26*) ने एक छोर संभाल लिया। हालांकि दूसरे छोर पर डान क्रिस्चियन (8) और सियरलेस (2) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। फिर केवोन कूपर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। कूपर ने 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन की तूफानी पारी खेली और अपने मालिक शाहरुख खान समेत फैंस को खुश कर दिया। पेट्रियट्स की तरफ से कोट्रेल, तबरेज शम्सी और मोहम्मद हफीज ने दो-दो विकेट लिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features