गौरतलब है कि इस प्रतिमा को इशा योगा फाउंडेशन ने स्थापित किया है. अब गिनीज बुक ने अपनी वेबसाइट पर ये घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि इशा योगा फाउंडेशन की ओर से तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थापित प्रतिमा ने विशाल वक्ष के कारण रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. बता दें कि इस प्रतिमा का अनवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को किया था.
ये भी पढ़े: टोटका ही नहीं वास्तुदोष भी कम करता है नींबू, जानिए ये कैसे होता है
अकाल मृत्यु से बचने के लिए इस स्तुति से करें भगवान शिव का ध्यान…
कैसी है ये प्रतिमा
ये प्रतिमा 112.4 फीट ऊंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है.
अब इशा फाउंडेशन इस तरह की और प्रतिमाएं देश भर में लगाने की योजना बना रही है. बता दें कि ये दूसरी बार है जब फाउंडेशन का नाम गिनीज बुक में आया है. इससे पहले 17 अक्टूबर 2006 को फांउडेश्न का नाम 8.52 लाख पौधे लगाने के लिए जोड़ा गया था.
ये भी पढ़े: मधुमेह रोगियों के लिए जहर है गन्ने का जूस, जानिए कैसे होता इसका नुकसन
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features