14 मार्च से शुरू हुई दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में आज सुबह-सुबह तकनीकी खामी आ गई। जिससे कुछ देर तक इस लाइन की सेवाएं प्रभावित रहीं। बताया जा रहा है कि जब मेट्रो पिंक लाइन पर पड़ने वाले साउथ कैंपस स्टेशन के पास पहुंची उस दौरान ट्रेन में कुछ तकनीकी खामी आ गई. जिससे ट्रेन कुछ देर वहीं रुकी रही। हालांकि बाद में खामी को ठीक कर लिया गया और अब सेवाएं सुचारु रूप से चल रही है।
अब तक यह मालूम नहीं चल सका है कि मेट्रो में क्या गड़बड़ी आई थी लेकिन सुबह का वक्त होने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी जरूर आई।