‘बरेली की बर्फी’ में अपनी परफॉर्मेंस से एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन को कुछ बेहद अच्छे रोल्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है। खबर है कि कृति को फिल्म ‘वुमनिया’ के लिए साइन किया गया है। बता दें कि तापसी पन्नू को पहले ही फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका है।
‘वुमनिया’ दो महिला शूटर्स पर बन रही फिल्म है जिसके लिए कृति सेनन को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। एक सूत्र के अनुसार कृति को कहानी और रोल काफी पसंद आया है। दोनों हीरोइनों को फिल्म में कई जगह 60 साल की महिला का किरदार भी निभाना है क्योंकि फिल्म फ्लैशबैक में जाएगी। फिल्म 2 महिला शूटर्स की असल जिंदगी पर बन रही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति ने कहा था, ‘किसी से शादी करने के लिए उस इंसान से प्यार होना जरूरी है। आखिर यह पूरी जिंदगी का सवाल होता है। एक परिवार का होना, उसे बनाना एक खूबसूरत अहसास है। जिंदगी भर किसी एक के साथ रहना सुंदर अनुभव होता है।’
कृति सेनन फिलहाल फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे इसमें एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। दोनों फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि कृति और दिलजीत पहली बार साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 13 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। दिनेश विजान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।