दो आस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटरों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक रिएलिटी शो के दौरान भूतपूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान को सबसे अधिक स्वार्थी क्रिकेटर करार दिया।
यहाँ जानें भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को कितनी सैलरी मिलती है?
शेन वॉर्न ने कहा मैंने अभी तक जितने भी क्रिकेटरों के साथ खेला है, उनमें स्टीव वॉ को सबसे अधिक स्वार्थी खिलाड़ी मानता हूं। उन्होंने कहा, स्टीव वॉ को वह नापसंद करते हैं। जिसकी मेरे पास कई सारी वजहें हैं। उन्होंने कहा मैं सबसे अधिक वेस्टइंडीज दौरे में मुझे आखिरी टेस्ट टीम से बाहर रखे जाने से स्टीव वॉ से खफा रहता हूं।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए विराट कोहली ने दिए ये 3 मंत्र
गौरतलब है कि इसके पहले भी शेन वॉर्न ने वॉ पर आरोप लगाया था कि 1999 में वेस्टइंडीज टेस्ट दौरे पर मुझे आखिरी टेस्ट में टीम से बाहर रखा गया था। उस समय वॉ टीम के कप्तान थे। आस्ट्रेलियाई टीम उस समय 2-1 से पीछे थी। हमें आखिरी टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी था। हालांकि इस पर वॉ ने जबाव दिया कि वॉर्न को बाहर रखना मेरे लिए एक कड़ा फैसला था। लेकिन उस समय वह फैसला एक कप्तान के रूप में मेरे काम का अहम हिस्सा था।