वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों के लुढ़कने से घरेलू शेयर बाजारों में भी इस सप्ताह जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex मंगलवार को 300.06 अंक यानी 0.79 फीसद की गिरावट के साथ 37,734.08 अंक के स्तर पर बंद हुए।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,034.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,200.71 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और दिन के कारोबार के दौरान यह 37,531.14 अंक के स्तर पर रह गया था।
हालांकि, बाद में इसमें मामूली सुधार हुआ और अंत में 37,734.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 96.90 अंक यानी 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 11,153.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features