अगस्त फ्यूचर एंड ऑप्शंस एक्सपायरी के पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स 93 अंकों की उछाल के साथ 38,989.65 के स्तर पर खुला. यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड हाई रहा. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 6 अंक की बढ़त के साथ 11,745 के स्तर पर हुई. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,753.20 के स्तर तक पहुंचा, वह अपने नए रिकॉर्ड से महज 8 अंक दूर है. एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी में तेजी दिख रही है। वहीं एचडीएफसी, RIL, एसबीआई, कोटक बैंक, मारुति में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– 29 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,989.65 के स्तर पर खुला. यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड हाई रहा.
– 28 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,896 के स्तर पर बंद हुआ.
– 28 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,920.14 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
– 27 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,736.88 के स्तर को छुआ. वहीं, 38694 के स्तर पर बंद हुआ
– 27 अगस्त को सेंसेक्स 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला.
– 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा.
– 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था.
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
निफ्टी भी नई ऊंचाई पर खुला
– 29 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,745 के स्तर पर खुला. यह उसका ओपनिंग हाई रहा. हालांकि, निफ्टी का रिकॉर्ड हाई 11,760.20 का है.
– 28 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,738 के स्तर पर बंद हुआ.
– 28 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,756.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
– 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,700.95 के स्तर को टच किया.
– 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,605.85 के स्तर को पर खुला था.
– 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी.
– 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था.
– 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था.
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था.
मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी चढ़ा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी उछला है.
किन शेयरों मे तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, सन फार्मा, कोटक बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति 0.51 से 2.58 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, कोल इंडिया, इंफोसिस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल 2.17 से 0.03 फीसदी तक गिरे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features